Posts

Showing posts from November, 2019

महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी में सभी मुद्दों पर सहमति

म हाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच बातचीत का ताज़ा दौर ख़त्म हो गया है. लगातार दूसरे दिन हुई बातचीत के बाद कांग्रे स के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति हो गई है. उन्होंने कहा कि अब मुंबई में शिवसेना से बातचीत के बाद ही सरकार गठन पर कोई घोषणा की जाएगी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच चर्चा का अगला दौर पूर्ण हुआ. सभी मुद्दों पर आम राय बन चुकी है. अब मुंबई में चर्चा करेंगे. चुनाव पूर्व गठबंधन के साथियों के साथ बैठक करेंगे, सभी जानकारी देंगे. फिर एनसीपी और कांग्रेस मि लकर शिवसेना से बातचीत करेंगे. जब आ म राय बन जाएगी, तो बताएँगे कि एलायंस का स्ट्रक्चर क्या होगा." गुरुवार को भी कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच बातचीत एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई. बुधवार को हुई बातचीत के बाद कां ग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा था कि बातचीत जारी रहेगी और उन्हें उम्मीद है कि महाराष्ट्र में जल्द ही स्थिर सरकार बनेगी. दूसरी ओर शिव